Website Last Updated on : 19 Mar 2025


Mobile : 07182-252268, 9422133976

Photo Gallery

  • SGGVSS Album »
  • नागपुर, सोमवार 18 सितंबर 2023 गोदिया किसानों को नाबार्ड का मार्गदर्शन कंपनी में आनेवाली समस्याओं को लेकर दी गई जानकारी ■ गोंदिया ब्यूरो. राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के अंतर्गत व श्रीगणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था, महात्मा ज्योतिबा फुले किसान उत्पादक कंपनी, काटी-बिरसोला की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले कंपनी की ओर से कृषक मार्गदर्शन समारोह श्री गणेश ग्रामीण विकास शिक्षण संस्था सचिव विजय बहेकार की अध्यक्षता में हुआ. डीजीएम नाबार्ड पुणे के अनिल रावत, डीडीएम अविनाश लाड, एलडीएम नरेंद्र मडावी, संचालक आरसेटी राहूल गणवीर, दिलीप अग्रवाल, महात्मा कंपनी अध्यक्ष जगलाल चौधरी व अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. अनिल रावत ने किसानों से कहा कि कंपनी के अधिकार और कर्तव्य क्या हैं, बिजनेस कैसे करें बिजनेस टर्नओवर कैसे करें, बिजनेस में मेहनत कैसे करें, कैसे कंपनी का चालू खाता बनाने, कंपनी में आने वाली समस्याओं से कैसे निपटने उसका समाधान करें, कंपनी के माध्यम से कोई बड़ा उद्यम व्यवसाय शुरू करने के लिए समाधान योजना तैयार करनी चाहिए.